रुड़की
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को बढ़ावा दिया गया था जिसको समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्री, मुख्यमंत्री सांसद विधायक आदि स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन भी करते रहते हैं जिसमें गांव देहात क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए ग्राम पंचायत से नगर पंचायत में बदला गया है लेकिन उसके बावजूद भी अगर बात करें तो हरिद्वार जिले में पांच नई नगर पंचायत का गठन हुआ था। जिसमें एक पंचायत पाड़ली गुर्जर के नाम से है लेकिन यहां की बात करें तो जो अधिकारी यहां पर बैठे हैं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि इस मुहिम को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं क्योंकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पंचायत को नगर निगम नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हर रोज की जाती है लेकिन यहां की बात करें तो पाडली गुर्जर नगर पंचायत के साथ जोड़े गए पनियाला चंदापुर में नगर पंचायत का कार्यालय है और जो सफाई करने के लिए रेहडे आदि बनाए गए थे वह खराब हो जा रहे हैं और नगर पंचायत कार्यालय में ही खड़े किए जा रहे हैं जिनको अधिशासी अधिकारी के द्वारा ठीक करना भी मुनासिब नहीं समझा जा रहा है और सफाई कर्मी अपना काम बेखूबी निभाना चाहते हैं लेकिन जब उनके पास सफाई करने के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं होंगे तो उससे आप क्या समझेंगे जी हां जब इस विषय में सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर से बात की गई तो उनका कहना है कि रेहड़े खराब हो रखे हैं जिस वजह से सफाई कर्मी गली मोहल्लों का कूड़ा उठाने में असमर्थ है हालांकि यह कोई सभी रेहड़े अभी खराब नहीं हुए हैं यह शुरू से ही इस नगर पंचायत का हाल है हालांकि नगर पंचायत में अभी चुनाव भी नहीं हुआ है और अधिशासी अधिकारी के साथ-साथ प्रशासक को यहां का चार्ज दिया गया है लेकिन उसके बावजूद भी गली मोहल्ला और लोगों के घरों में कूड़ा इकट्ठा हो रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष भी देखा जा रहा है।अब देखना होगा हमारी इस खबर को पढ़ने के बाद सम्बन्धित अधिकारी कुछ ध्यान देते है या नही।