रुड़की
कच्ची शराब माफिया पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप रुड़की आबकारी विभाग लगातार कच्ची शराब माफिया पर कार्रवाई कर रहा है और ताबड़तोड़ छापेमारी से कच्ची शराब माफिया के अंदर एक डर भी पैदा कर चुका है हालांकि देखा जाए तो कुछ लोग फिर भी कच्ची शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं और उसकी सप्लाई अन्य गांव में जाकर करते हैं जिसको लेकर आबकारी विभाग सक्रिय दिखाई दे रहा है और लगातार सप्लाई करने वाले लोगों को और कच्ची शराब बनाने वाले ठियो को ध्वस्त कर रहा है आबकारी निरीक्षक शुजाआत हसन ने मुखबिर की सूचना पर मंगलौर के लिब्बारेडी गांव के जंगल में नहर की पटरी से लगे खेतों में कच्ची शराब बनाने के उपकरण ड्रम लहन तथा दो जरकिन जप्त किये है वही मौके पर मिली 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की और लगभग 300 किलो लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया आबकारी विभाग का मुखबिर तंत्र बड़ा सक्रिय दिखाई दे रहा है जिसको लेकर विभागीय अधिकारी भी लगातार कार्रवाई करने में कामयाब हो रहे हैं वही कार्यवाही मे आबकारी निरीक्षक शुजाआत हसन, सन्नी सैनी,मधुर कुमार, पारुल , इस्तुखार प्रधान आबकारी सियाही एव रीनू कुमार आबकारी सिपाही सामिल रहे।