रुड़की

आबकारी विभाग मे ज़ब से रुड़की क्षेत्र की कमान आबकारी निरीक्षक शूजआत हसन ने संभाली है तब से अवैध शराब और कच्ची शराब बनाने वाले व सप्लाई करने वालों पर लगातार सिकंजा कसा जा रहा है लगातार मुखबिर सुचना तंत्र के आधार पर आबकारी निरीक्षक शुजाआत हसन कार्यवाही करते आ रहे है और उन्होंने अधिकतर कच्ची शराब बनाने वाले ठियो को धवस्त करते हुए भट्ठीयों को नष्ट किया है और कच्ची शराब कारोबारियो पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए विभाग का एक डर उनके अंदर पैदा कर दिया है आपको बता दे आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रूडकी की टीम द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी के पनियाला चंदापुर गांव से एक व्यक्ति बाईक पर कच्चीशराब की सप्लाई करने जाएगा मुखबिर द्वारा बताए गए रास्ते पर पूरी टीम मुस्तैदी के साथ लगाई गई जिसमे एक संदिग्ध व्यक्ति बाईक पर आता दिखाई दिया उसको रोकने का इशारा किया तो वह बाईक को लेकर खेती के रास्ते से भागने का प्रयास करने लगा परन्तु विभागिय स्टाफ की मुस्तैदी से भाग रहे व्यक्ति को पकडने मे कामयाबी हासिल हुई जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक केन मिली जिसमे लगभग 40 लीटर कच्चीशराब बरामद हुई एक बाईक के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया है आबकारी निरीक्षक का कहना है की इस तरह के काम करने वालों पर वह इसी तरह नकेल कस्ते रहेंगे क्योंकि चंद पैसो के लिए लोगो की जिंदगी से यह लोग खिलवाड़ करते है उस पर रोक लगाने के लिए आबकारी निरीक्षक शूजाआत हसन रात दिन कार्यवाही करते रहेंगे और स्टॉफ के साथ साथ मुखबिर भी सक्रिय दिख रहा है जिसको देखते हुए वह बहुत ख़ुश नजर आते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed