जिलेभर में फिर हुए निरीक्षक और उपनिरक्षकों के ट्रांसफर गंगनहर कोतवाली प्रभारी बने अमरजीत सिंह सीआईयू प्रभारी की जिम्मेदरी अंकुर शर्मा को मिली देखे लिस्ट।एसएसपी हरिद्वार ने निरीक्षक और उप निरीक्षकों के किये तबादले। एसएसपी हरिद्वार कार्यालय से जारी सूची के अनुसार निरीक्षक रितेश शाह को पुलिस लाइन से प्रभारी कोतवाली नगर हरिद्वार की जिम्मेदारी दी है।अमरजीत सिंह को एक बार फिर गंगनहर कोतवाली का जिम्मा मिला है। चंद्रमोहन सिंह को सीएम हेल्प लाइन से थाना कनखल का प्रभारी बनाया गया है।अजय सिंह को शिकायत प्रकोष्ठ से झबरेड़ा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार को थाना पथरी से थाना कलियर का प्रभारी बनाया गया है। मनोज नौटियाल को थाना कनखल से थाना पथरी भेजा गया है। अंकुर शर्मा को थाना झबरेड़ा से हटाकर प्रभारी सीआईयू रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है। सीआईयू प्रभारी की जिम्मेदारी देख रहे संजय पुनिया को कोतवाली रुड़की भेजा गया है।
Haridwar
Forest
news
आबकारी विभाग
उत्तर प्रदेश
उत्तराखण्ड
खेलकूद
पुलिस प्रशासन
भारत
राजनीतिक
शिक्षा
स्वास्थ्य विभाग
जिलेभर में फिर हुए निरीक्षक और उपनिरक्षकों को के ट्रांसफर गंगनहर कोतवाली प्रभारी बने अमरजीत सिंह…….
