रुड़की

वन विभाग के अधिकारियो के अजब गजब कारनामें सरकारी जगह पर खडे खेर के पेड़ो पर चलवा रहे आरी मीडिया के पहुँचने पर बोले चोरी ना हो जाये पेड़ इसलिए उठा कर ले जा रहे वन चौकी।

आपको बता दे ताज़ा मामला बाजुहेड़ी स्थित रुड़की कॉलेज ऑफ़ इंजिनियरिंग के पास का है जहाँ दर्जनों शीशम और खेर के सरकारी पेड़ खड़े है जों काटना भी प्रतिबंधित होते है और जिन अधिकारियो और कर्मचारियो को सरकार ने इन पेड़ो की देख रेख के लिए विभाग मे भर्ती किया हुआ है उनकी मौजूदगी मे ही इन पेड़ो पर आरी चलवाई जा रही है ऐसा हम नहीं मौक़े पर पहुंचे मीडिया कर्मियों के सामने ज़ब सेक्शन और बिट अधिकारी पहुँचे और उनसे जानकारी जुटाई तो बताया गया की खेर का यह पेड़ कई दिनों से गिरा हुआ था जिसको टुकड़ो मे काटकर चौकी ले जाने की बात कही गयी है। पर बढ़ा सवाल यह खड़ा होता है की ज़ब एक किसान को अपने खेतो से प्रतिबंधित पेड़ काटे जाने के लिए विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है तो विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सरकारी पेड़ो को जानकरी उच्चधिकारियो को दिए बिना इन पेड़ो को कहाँ ले जाना चाह रहे थे जानकारी के अनुसार पूरा ममाला प्रभागिय व उप प्रभागिय वनाधिकारी सुचना पाकर मौक़े पर पहुंचे थे बताया जा रहा है की जों DFO हरिद्वार से इस सरकारी पेड़ को वहा से उठाने की अनुमति लेना आवश्यक था वह ली नहीं गयी थी जिससे संध्य होता है की शायद इस पेड़ को कही बेचारे भी जा सकता था पर ज़ब पूरा मामला उच्चधिकरियो की जनकारी मे आया है तो अब देखना होगा किस तरह को जाँच और कार्यवाही होती है।

सूत्र बताते है की लगभग दो सप्ताह पहले भी इस क्षेत्र मे दो खेर के पेड़ काटे गए थे जिसमे विभागीय कर्मचारीयों ने लीपापोती कर कार्यवाही की थी अब देखना होगा की मौक़े पर पहुंचे उच्चधिकारी किस तरह की कार्यवाही अमल मे लाते है जिन अधिकारियो या कर्मचारियों ने नियमों का उल्लंघ्न कर खेर के पेड़ को कटवाया है और जड़ सहित उसको वहां से उठा कर ले जाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed