रुड़की
शिक्षा नगरी रुड़की शहर अब बदला बदला नजर आएगा क्योंकि नगर निगम की महापौर अनीता देवी अग्रवाल और निगम कर्मचारियों ने योजना बनाई है और ट्रिपल इंजन की जो सरकार है उसके चलते रुड़की शहर को चार चांद लगाने का काम किया जाएगा जी हां गंगनहर के नगर निगम पुल व पंडित दीनदयाल उपाध्याय ब्रिज रात के समय में रंग-बिरंगे एलईडी लाइटों से नहाये नजर आएंगे । वही बताया जा रहा है की दोनों पुलों के बीच एक फवारा भी लगाया जाएगा जो रात के समय में रंग-बिरंगी लाइटों के रूप में चमकता दिखाई देगा यह रंग बिरंगी एलईडी लाइटों का प्रदर्शन कर शहर की खूबसूरती को प्रदर्शित करेंगे वहीं गंगनहर के घाटों का भी सोन्द्रीयकरण किया जाएगा। शहर की सुंदरता को बढ़ाने और आकर्षक बनाने के लिए नगर निगम की ओर से कई योजनाएं तैयार की गई है जिनको लेकर महापौर पूरी तरह से तैयार है और जल्द इस सौन्द्रीयकरण के कार्यों को करने के लिए तैयार है गंगनहर के नगर निगम वाले पुल व पंडित दीनदयाल उपाध्याय ब्रिज पर खास तरह की एलइडी लाइट लगाई जाएगी जो दिन ढलते ही यह पुल रंग बिरंगी रोशनी से नहाता हुआ नजर आएगा इसी के साथ गंगनहर के घाटों का जो सौन्द्रीयकरण कराया जाएगा वहां पर भी लाइटों की व्यवस्था की जाएगी साथ बैठने के लिए और बेहतर व्यवस्था बनाने की योजना है जिसको लेकर नगर निगम की महापौर और कर्मचारीयो ने यह योजना तैयार की है इसके अलावा दोनों पुलों के बीच जो फवारा बनाने की योजना है उससे रुड़की शहर की सुंदरता चमकेगी इस फव्वारे में पानी के साथ ही जो रंग-बिरंगी लाइटों का प्रदर्शन होगा उससे लोगों को शहर साफ और सुंदर देखने को मिलेगा और यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा निगम की बोर्ड बैठक में यदि इन प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो इन पर जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है। गंग नहर के दोनों किनारो पर बने ऐतिहासिक शहर भी सवरेंगे जी हां शहर में ऐतिहासिक धरोहर में शामिल गंग नहर के दोनों किनारो पर बने शेरों का भी सौन्द्रीयकरण कराया जाएगा उनमें भी लाइटिंग की योजना तैयार की गई है दोनों ऐतिहासिक शेरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एलईडी लाइटों से शहर जगमग नजर आएगा और जो ऐतिहासिक शेर है उन पर भी जो लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी उससे उनकी खूबसूरती बढ़ेगी और ऐतिहासिक धरोहर नई और ताजा हो जाएगी। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और निगम की पहली बैठक में यह प्रस्ताव आएंगे और पास होते है तो जल्द ही रुड़की शहर जगमंगाएगा।सभी कार्यों के लिए अनुमानित लागत खर्च के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय ब्रिज व नगर निगम पुल में एलईडी डेकोरेटिव लाइट का अनुमानित खर्च लगभग 36 लाख, निगम की और के घाटों का सौंदर्यीकरण और डेकोरेटिव लाइट का अनुमानित खर्च लगभग 20 लाख, वही ऐतिहासिक शेरों के सौंदर्यीकरण व लाइटिंग का अनुमानित खर्च लगभग 25 लाख, दोनों पुलों के बीच बनाये जाने वाले फव्वारे और लाइट का अनुमानित खर्च लगभग 30 लाख है।