रुड़की
नगर निगम रुड़की के वार्ड नंबर 18 गणेशपुर उत्तरी में इस बार मास्टर सतेन्द्र कुमार की केतली ने बाकि प्रत्याशीयो की उड़ाई नींद सबसे ऊपर दिख रही केतली, बता दे की वार्ड 18 से इस बार लगभग 5 प्रत्याशी चुनाव की मैदान में है जिसमे निवर्तमान पार्षद भी चुनावी ताल ठोके हुए है वही दो अन्य प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है जिसमें सबसे ऊपर मास्टर सतेन्द्र कुमार सबसे अव्वल दिखाई दे रहे है क्षेत्र की जनता बोल रही है की मास्टर सतेन्द्र कुमार पहले भी सभासद रहे चुके है और अनुभव वाले व्यक्ति है और वार्ड की समस्याओ क़ो अच्छे से जानते है और उम्र के मुताबिक वह अच्छा काम करेंगे जनता की पसंद बन रहे है मास्टर सतेन्द्र कुमार की केतली में इस बार ढक्क्न तक वोट भरने की बात क्षेत्र वासियो ने कही है। वही और अन्य प्रत्याशीयो की बात करे तो जनता की नापसंद बन रहे है और निवर्तमान पार्षद यहाँ पहले ही चर्चाओ में रहते आये है इस बार वार्ड वाशियो की पसंद बन चुके मास्टर सतेन्द्र कुमार अब देखना होगा क्षेत्रीय जनता कितना मत देकर उन्हें यहां से जीता कर भेजती है।