निकाय चुनाव रुड़की
भले ही अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान न हुआ हो लेकिन आरक्षण सूची जारी होने के बाद से लगातार जो पार्षद पद और मेयर पद के दावेदार है वह भाजपा हो या कांग्रेस के अपना आवेदन देकर टिकट की मांग कर रहे हैं कृष्णा नगर वार्ड नंबर 22 से पार्षद पद है के लिए मेघा मित्तल ने अपना आवेदन भाजपा के जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति को देकर टिकट की मांग की है हालांकि मेघा मित्तल अभी भी मंडल अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रही है और पिछले काफी लंबे समय से भाजपा में सक्रिय नेत्री है भाजपा में लंबी चौड़ी लिस्ट होने के साथ-साथ सभी अपने टिकट की दौड़ में है मेघा मित्तल एक पढ़ी-लिखी और आत्मनिर्भर महिला है, हालांकि अभी यह इंतजार करना बाकी है कि कब तक चुनाव की तारीख का ऐलान होगा और जो पार्टी है वह किस-किस नेता पर अपना भरोसा जताएगी और किसको टिकट देगी जबकि मेघा मित्तल मजबूत दावेदारी कर रही है और क्षेत्र में सक्रिय भाजपा नेत्री है।