रुड़की/ झबरेड़ा

निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद से चुनाव लड़ने वालों की बाड सी आ गयी है चाहे किसी नगर पंचायत सीट की बात करे या नगर पालिका व नगर निगम की बात करे हर पार्टी के नेता तैयारी मे लगे है और अपने टिकट की दावेदारी कर रहे है।बात करे उत्तराखंड के हरिद्वार जिले मे सबसे पुरानी नगर पंचायत झबरेड़ा की तो यहां एक ही परिवार का दबादबा रहता आया है और इस परिवार के सामने कोई चुनाव लड़ने की हिम्मत भी नहीं करता जों की झबरेड़ा मे चौधरी परिवार के नाम से जाना जाता है लेकिन पिछले निकाय चुनाव मे यहां दीपक सैनी नामक युवा नेता ने चौधरी परिवार के सामने चुनाव लड़ कर दिखा दिया था की कोई है जों उनके सामने झबरेड़ा नगर की जनता के लिए लड़ सकता है और अब चुनाव प्रक्रिया होते ही जहाँ एक और पार्टी के नेता अपने टिकट की और दौड़ पड़े है तो वही दीपक सैनी अभी भी अपनी पार्टी मे दावेदारी करने का इंतजार कर रहे है क्योकि वह भाजपा के पक्के सिफाई है और वह इस बार भी चुनाव मैदान मे आएंगे पर वह अपनी काबलियत के हिसाब से चुनाव मैदान मे कुदेंगे हालांकि उनका कहना है की पार्टी उनके लिए सर्वोपरि है पर पार्टी को देखना चाहिए की हर बार एक ही व्यक्ति परिवार को टिकट ना देकर अपने सिफाई को पहचानना चाहिए। अब बात करते है झबरेड़ा मे नगर पंचायत मे चैयरमेन की तो यहां अभी तक एक ही परिवार का कब्जा रहता आया है चौधरी परिवार वह परिवार जिसको लोग क्षेत्र की जनता अच्छे से जानती है पर पिछने चुनाव की बात करे तो यहां पर कांग्रेस से गौरव चौधरी व भाजपा से मानवेन्द्र चौधरी और आम आदमी पार्टी से राव कुर्बान चुनाव लड़े थे पर उस वक़्त भी भाजपा का युवा नेता होने के बाद ज़ब दीपक सैनी को टिकट नहीं मिला था तो वह मजुबरन बसपा के टिकट से चुनाव लड़े थे और भाजपा का चैयरमेन बनने वाले मानवेन्द्र चौधरी से मात्र लगभग 250 वोटो से हारे थे, अब बढ़ा सवाल यह है की अगर भाजपा आलाकमान दीपक सैनी पर अपना भरोषा जताती है तो शायद बड़ी जीत यहां हांसिल होगी । अब चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद से चुनाव लड़ने वालों की लम्बी लाइने टिकट की दौड़ मे लगनी शुरू हो गयी है पर झबरेडा क्षेत्र की बात करे तो यहां की जनता युवा नेता दीपक सैनी पर भरोषा जताते हुए उन पर विश्वास कर रही है और इस बार भाजपा टिकट देती है तो इस बार भी चैयरमेन भाजपा का ही बनेगा वरना बड़ी टक्कर इस सीट पर होने वाली है। वही सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है की झबरेड़ा नगर पंचायत से चैयरमेन की तैयारी करने वाला एक नेता किसी अन्य पार्टी के सम्पर्क मे भी है अगर टिकट भाजपा से नहीं मिला तो वह जिस पार्टी के सम्पर्क मे है तो उससे वह चुनाव लड़ने को मजबूर होगा पर दीपक सैनी यहां भाजपा के मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे है।और भाजपा से ही टिकट की मांग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed