रुड़की निकाय चुनाव

भाजपा के सक्रिय नेता चेरब जैन की धर्मपत्नी मेघा जैन भाजपा पार्टी के लिए पिछले काफ़ी लम्बी समय से क्षेत्र मे बनी हुई है वह लगातार भाजपा की करनी और कथनी के बारे मे जनता को बताने और समझाने मे लगी हुई है, आपको बता दे मेघा जैन भाजपा की सक्रिय सदस्य है मेघा जैन पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन की पौत्रवधू है जों राजनीती को भी अच्छे से समझ सकती है हालांकि पिछले काफ़ी लम्बे समय से क्षेत्र मे समाजसेवा कर रही है चाहे वह किसी की मदद हो या सवस्थ केम्प के माध्यम से हो वही उनकी बात करे तो वह पढ़ी लिखी महिला होने के साथ साथ एक शिक्षिका  भी है जों युवाओं के बारे मे एक अच्छी सोच भी रखती है मेघा जैन समाजसेवी होने के साथ फोनिक्स कॉलेज की महासचिव भी है वह जानती है आज के समय मे एक छात्र को क्या सुविधा चाहिए इसलिए वह चुनाव मैदान मे उत्तर रही है जिससे की शहर के साथ साथ छात्र छात्राओं के लिए कुछ अच्छा कर सके वह हर सम्भव छात्र छात्राओं के साथ साथ लोगो की मदद करने से भी पीछे नहीं हटती और लगातार उन्होंने देखा है की राजनीती क्या होती है और नगर निगम महापौर बनने के और जनता की सेवा करने के लिए अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वह रुड़की के विकास मे चार चाँद लगा देगी, मेघा जैन वह महिला नेत्री है जों क्षेत्रवासियो के लिए काम करना चाहती है क्योंकि वह क्षेत्र की समस्यायो को भली भांति जनाती है भाजपा की सक्रिय नेत्री मेघा जैन वह काम करना चाहती है जों क्षेत्र के अंदर आज तक किसी महापौर ने नहीं किया होगा,  वह चाहे बुजुर्गो के लिए हो या महिला और युवाओं के लिए पढ़ाई से लेकर खेल खुद मैदान तक हो वह सभी कामो को अच्छे से जानती भी है और करना भी चाहती है हालांकि भाजपा पार्टी के अंदर और भी बहुत दावेदार है जों टिकट के लिए अपनी प्राथमिकता दे चुके है और टिकट की मांग कर चुके है लेकिन उन सबके बिच अगर सबसे परवल दावेदार कोई है तो वह है चेरब जैन की धर्मपत्नी पत्नि मेघा जैन है जों रुड़की की सीट को भाजपा की झोली मे डाल सकती है और उन पर भाजपा अलाक़ामन टिकट देकर भरोषा जताया तो वह इस बार निर्दलीय प्रत्याशी का जितने का सिलसिला रोक सकती है अन्यथा किसी और को टिकट हुआ तो शायद यहां कांग्रेस का प्रत्याशी या निर्दलीय प्रत्याशी बाजी मार देगा, अब देखना होगा की भाजपा अलाकमन किस पर अपना भरोषा जताता है,यह तो आने वाला समय बताएगा जबकि रुड़की शहर की जनता की पसंद चैरब जैन की धर्मपत्नी मेघा जैन बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed