रुड़की
बीते दिनों हुए छात्रसंघ चुनाव में जीते हांसिल करने वाले छात्रों के पैनल को आमंत्रित कर उनका स्वागत पूर्व विधायक सुरेश चन्द जैन ने किया उनके लिए अनुभूति कार्यक्रम का किया आयोजन कार्य गया जिसमे छात्र संघ अध्यक्ष सहित अन्य छात्र ओर अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे जिसमे क्लासिकल म्यूजिक कार्यक्रम का आयोजन उनके द्वारा कराया गया और गायिका स्वाति तिवारी श्रीवास्तव के द्वारा सुंदर प्रस्तुति देते हुए अच्छे अच्छे गानों को गाया गया वही उनकी टीम में मौजूद हारमोनियम पर डॉ आशिक कुमार,तबला मास्टर बलराम सिसोदिया,सरंगी मास्टर संभू सिसोदिया ने सभी को तबला ओर सरंगी की आवाज में मगन कर दिया और सुंदर प्रस्तुति के साथ साथ सुंदर गानों का भी आयोजन गायिका स्वाति तिवारी द्वारा किया गया जिसमें पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन और हॉल में बैठे सभी लोग गानों ओर म्यूजिक की धुन पर मस्त मगन रहे कार्यक्रम में मौजूद डॉ राकेश त्यागी,पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, उत्तराखंड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन अजय दिगंबर, दिव्यांशी छात्रसंघ अध्यक्ष,अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे।