मास्क के नाम पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का चालान करने वाले दरोगा नीरज कठैत का हुआ तबादल ज्ञात रहे कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दरोगा नीरज कठैत रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का प्रॉपर मास्क ना पहनने के चलते चालान करते नजर आए थे आपको बता दें की विधायक का चालान कटने के बाद से ही यह मुद्दा काफी चर्चा में आ गया था। वहीं आज इस मुद्दे में उस समय नया मोड़ आ गया, जब दरोगा नीरज कठैत का तबादला करने के फरमान जारी हुआ। हालांकि जब नीरज कठैत से बातचीत कर तबादले की वजह पूछी, तो उन्होंने कहा कि मैंने नियमों के तहत विधायक का चालान किया था। अब ट्रांसफर किस वजह से किया जा रहा है, इस मुद्दे पर मुझे कुछ नहीं कहना है जबकि विधायक प्रदीप बत्रा ने भी ब्यान जारी कर बताया था कि उक्त दरोगा द्वारा अभद्रता पूर्ण तरीके से लोगों से व्यवहार किया जा रहा था, जब उन्होंने उसे इसके लिए मना किया तो, उक्त दरोगा ने उनसे ही अभद्रता करते हुए उनका चालान कर दिया। इसके बाद विधायक ने सम्मान के साथ अपने चालान के भी पैसे मांगने की बात कही थी वहीं दूसरी ओर दरोगा नीरज कठैत के ट्रांसफर को लेकर शहीद स्थल मसूरी में विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ आंदोलन किया जाना था। जानकारी के अनुसार ये आंदोलन दरोगा नीरज कठैत के तबादले को रोकने और प्रदीप बत्रा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग के चलते किया जाना था।